आईआईटी जोधपुर के 850 एकड़ में 5 स्टार खेल परिसर
आईआईटी जोधपुर 850 एकड़ में खेल परिसर का निर्माण किया गया है। इस खेल परिसर को 5 स्टार रेटिंग दी गई है

नई दिल्ली। आईआईटी जोधपुर 850 एकड़ में खेल परिसर का निर्माण किया गया है। इस खेल परिसर को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। यहां क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, टेनिस, वॉलीबाल, कबड्डी, योगा, एथलेटिक्स जैसी सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के मानकों के अनुसार स्थापित की गई हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि संस्थान के किसी भी स्थान से इस परिसर तक आसानी से पहुंचा जा सके। शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शुक्रवार को यहां पर वीडियो कॉन्फ्ऱेंसिंग के द्वारा आईआईटी जोधपुर में इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर तथा खेल परिसर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "आईआईटी जोधपुर शिक्षा, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी, नवाचार के साथ-साथ एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में भी देश के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभर रहा है। साथ ही यहां खेल परिसर, इनक्यूबेशन एवं इनोवेशन सेंटर के रूप में स्थापित दो विशिष्ट एवं अत्यंत महत्वपूर्ण सुविधा केंद्रों के उद्घाटन के बाद यहां विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाने लगेंगी।"
डॉ. निशंक ने कहा, "यह खेल सुविधाएं निश्चित तौर पर शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी सुधार करेंगे तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का भी विकास होगा। यह हमारे फिट इंडिया मूवमेंट की भावना के साथ जुड़ती है। उम्मीद है कि यह खेल सुविधाएं जोधपुर एवं उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल के प्रति रुचि एवं खेल स्तर विकसित करने में काफी मददगार साबित होंगी।"
शिक्षा मंत्रालय का मानना है कि इक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर केवल अनुसंधान, आविष्कार या नवाचार तक सीमित न रहकर, स्टार्टअप्स के माध्यम से वाणिज्यिक रूप से उपयोगी भी साबित होंगे। यह नए भारत, शिक्षित, सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे। इन सुविधाओं के माध्यम से न केवल वैज्ञानिक अनुसंधान व खोज बल्कि अभियांत्रिकी नवाचारों के साथ उन्हें नई पीढ़ी के उद्योगों के रूप में विकसित भी किया जा सकेगा।
डॉ. निशंक ने जोधपुर शहर में जोधपुर सिटी नॉलेज एवं इनोवेशन क्लस्टर की स्थापना के लिए आईआईटी जोधपुर को बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें शहर में उपलब्ध तथा विकसित ज्ञान का उपयोग सभी संस्थाओं, उद्योगों एवं सरकारी तंत्र द्वारा शहर की समस्याओं को निपटाने, उसके चौमुखी विकास एवं सशक्तिकरण में किया जा सकेगा। जोधपुर पूरे देश भर में ऐसे 6 क्लस्टर केंद्रों में से एक केंद्र है।"


