75 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ़्तार
मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रमेश मरकाम द्वारा टीम गठित कर ग्राम पूजा चौक बुडेरा के पास नाकाबंदी की नाकाबंदी के दौरान वाहन महिंद्रा टीयूवी 300 400 से आते हुए देखने पर वाहन को रोका गया

खरोरा। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रमेश मरकाम द्वारा टीम गठित कर ग्राम पूजा चौक बुडेरा के पास नाकाबंदी की नाकाबंदी के दौरान वाहन महिंद्रा टीयूवी 300 400 से आते हुए देखने पर वाहन को रोका गया वाहन में मादक पदार्थ अर्पण करते हुए पाया गया मौके पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए वहां से बरामद 75 किलोग्राम गांजा कीमती ?450000 में परिवहन में प्रयुक्त महिंद्रा टीयूवी 300 वाहन क्रमांक सीजी 04 3408 किया गया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी का नाम अपराध क्रमांक 321/ 2021 सावां पार्क औषधि तथा मना प्रभावी अधिनियम प्रभावी अधिनियम 1985 की धारा 20 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी गायक बलराम दौरा पिता भास्कर दौरा 34 साल निवासी गौकरणपुर थाना दिगापोड़ी जिला गंजाम 2 रंजीत सिंह पिता लाल सिंह बहुक उम्र 31 साल निवासी पायमल थाना जिला बरईगढ 3 टिके लाल पिता गुरेख भ_ी उम्र 35 साल निवासी इच्छापुर निवासी डोंगृपाली निवासी सोनपुर 04 रजेंद्रपिता इक्कोमनी 05 दिलेश्वर पिता प्रफुल्ल उम्र 27 साल थाना उच्च ब जिला बालांगीरहाल थाना लोहिसिंगा सभी राज्य उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया।
ओडि़सा से लाया गया था गांजा- गांजे को ऑर्डिसा से तस्करी कर लाया गया था अभी यह नही पता चल पाया है कि कहाँ बेचने के लिए इसे लाया गया था , अभी पूछताछ जारी है ।
खरोरा परिछेत्र में पहली बार बड़ी कार्रवाई - खरोरा थाने अंतर्गत पहली बात इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा गया है, वही गौर करने योग्य बात यह है कि ओडि़सा से खरोरा के बीच कई थाने , कई चौकियां मिली लेकिन किसी को पता न चलना भी संदेह के दायरे में भी है ।
वही खरोरा थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि राहुल देव शर्मा सी एस पी विधानसभा के द्वारा लगतार नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा था वही आज मुखबिर से जैसे ही सूचना प्राप्त हुई जिसकी सूचना तुरंत उच्व अधिकारियों को दी गई वही उनके निर्देश पर टीम गठित कर कार्यवाही की गई ।


