सड़क दुर्घटना में 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत
बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में कल देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 12 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में कल देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 12 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लखीसराय-जमुई मार्ग पर शर्मा महिसौना गांव के निकट मध्य रात्रि में सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक स्कार्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 12 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये ।
मृतक और घायल सभी मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के करौरा गांव की निवासी हैं जो स्कार्पियों पर सवार होकर बच्चों का मुंडन संस्कार करने झारखंड के देवघर गये थे और लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुयी। दुर्घटना चालक के झपकी लेने के करण हुयी है ।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान अनोज दास (26) , विनय दास (32) , जैलस देवी (60) , कौशल्या देवी (45) और निशा कुमारी (12) के रुप में की गयी है । घायलों में सत्यम कुमार , शिवम कुमार, काजल कुमारी , रेखा देवी , रीना देवी , किरण देवी , ललन कुमार ,सागर कुमार , सुनीता देवी , सुरजीत कुमार , सुरेन्द्र दास और वाहन चालक भोला महतो शामिल है । घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुयी है जिन्हें लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।


