Begin typing your search above and press return to search.
महाराष्ट्र : नेवीमैन की बेटी समेत 5 लोग होंगे प्रधानमंत्री बाल शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित
भारतीय नौसेना के कमांडर एस कार्तिकेयन की किशोर बेटी काम्या कार्तिकेयन को 2021 में प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

मुंबई। भारतीय नौसेना के कमांडर एस कार्तिकेयन की किशोर बेटी काम्या कार्तिकेयन को 2021 में प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी। महाराष्ट्र की पांच बच्चों- श्रीभान मुजेश अग्रवाल, कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारे, अर्चित राहुल रानी और सोनित सिसोलकर में से वह अकेली लड़की हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता के लिए पीएमआरबीएसपी 2021 सम्मान प्राप्त किया।
यहां के नेवी चिल्ड्रन स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा 13 वर्षीय काम्या को पर्वतारोहण में अपने अभूतपूर्व कारनामों के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड 18 साल से कम उम्र के नागरिकों के लिए सर्वोच्च पुरस्कार है।
Next Story


