गुजरात में 50 लाख के पुराने नोट बरामद
गुजरात में पिछले लगभग दस दिन में आठ करोड रूपये से अधिक के पुराने 500/1000 रूपये के रद्द किये गये
अहमदाबाद। गुजरात में पिछले लगभग दस दिन में आठ करोड रूपये से अधिक के पुराने 500/1000 रूपये के रद्द किये गये नोटों की बरामदगी के बीच कल देर रात अहमदाबाद जिले के चांगोदर थाना क्षेत्र में सनातन सर्किल के पास से पुलिस ने दो लोगों को पकड कर उनके कब्जे से ऐसे ही 49 लाख 93 हजार 500 मूल्य के नोट बरामद किये।
ग्रामीण विशेष कार्यबल (एसओजी) के पुलिस अधिकारी वी एम कोलादरा ने आज यूनीवार्ता को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रात लगभग ग्यारह बजे एक कार से पांच सौ के 6267 तथा एक हजार के 1859 नोट बरामद किये गये।
इस मामले में दो लोगों को पकडा गया है। यह पैसा वे कमीशन पर बदलने के लिए लाये थे। इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों के धरपकड के प्रयास किये जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि कल सुबह ही भरूच में पुलिस ने चार लोगों को पकड कर उनके पास से एक करोड एक लाख 93 हजार के ऐसे नोट बरामद किये थे। इससे पहले 21 मई को सूरत में पुलिस ने पांच लोगों को पकड उनके कब्जे से छह करोड के पुराने नोट बरामद किये थे।


