अंतर्राज्यीय एटीएम ठग गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
दूसरे राज्य से यहां आकर लोगों को झांसे में लेकर उनका एटीएम बदलकर पैसे उड़ा लेने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

अंबिकापुर। दूसरे राज्य से यहां आकर लोगों को झांसे में लेकर उनका एटीएम बदलकर पैसे उड़ा लेने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने 28 एटीएम कार्ड तथा 51 हजार रूपये नगद जप्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू व सीएसपी आर.एन. यादव ने बताया कि गांधीनगर थाना अंतर्गत नेहरूनगर डिगमा निवासी 24 वर्षीय दुर्गेश कुमार ठाकुर पिता बिगन ठाकुर कल षाम चोपड़ापारा में स्थित पद्मालिका कॉम्पलेक्स में लगे एसबीआईके एटीएम में पैसा निकालने के लिये गया था वहां उसके एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा था जिसपर एटीएम लेकर पैसा निकालकर दुर्गेश को दिया जिसे लेकर दुर्गेश वहां से चला गया।
थोड़ी देर बाद ही दुर्गेश के मोबाईल पर एटीएम से पैसा निकाले जाने का मैसेज आया जिसके बाद वह मामले की जानकारी देने के लिये थाने की ओर जाने लगा। इस बीच उसके मोबाईल पर दो बार और पैसा निकाले जाने का मैसेज आया इस पर दुर्गेश थाने जाने के बजाय मैसेज में जिस एटीएम से पैसा निकाले जाने का जगह बताया जा रहा था वहां की ओर गया। वहां उसे कुछ युवक दिखाई दिये जो चोपड़ापारा वाले एटीएम में भी थे। दुर्गेश व उसके साथियों को देखकर बाकी युवक तो भाग निकले पर नसरूल्ला अहमद नामक युवक पकड़ में आ गया। मामले की सूचना दुर्गेष द्वारा पुलिस को दी गयी जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस का कई टीमें पकड़े गये युवक के द्वारा बताये गये।
युवकों के बिलासपुर की ओर भागने की सूचना पर पुलिस ने लखनपुर और उदयपुर में भी नाकाबंदी कराई जिसपर उदयपुर पुलिस ने ठग गिरोह के हुण्डई इयोन वाहन क्रमांक जे.एच.01 बी.टी. 4779 को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा वाहन सवार आरोपियों मिस्टर उर्फ वसीम अंसारी, अरमान खान उर्फ पप्पू खान, सलीमुल्ला खान उर्फ राजू तीनों निवासी गया बिहार तथा अख्तर हुसैन पिता अब्दुल करीम निवासी धनबाद झारखंड को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से 28 एटीएम कार्ड व 51 हजार रूपये नगद जप्त किया है।
युवकों से 6 मोबाईल भी जप्त की गयी है। आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा पहले तीन-चार बार अंबिकापुर आकर एटीएम बदलने का काम कर रूपये निकाले गये हैं। इस बार भी आते समय मार्ग में राजपुर में आरोपियों ने एक युवक को ठगकर 4500 रूपये उसके खाते से निकाल लिये थे। आरोपियों द्वारा हर बार 70-80 हजार की ठगी करने के बाद पैसे को आपस में बांट लिया जाता था तथा आरोपी इसके बाद वापस चले जाते थे। पहली बार इनका गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
ये आरोपी छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी जाकर ठगी का कार्य करते थे। आरोपियों द्वारा अपने परिचित पाकेटमारों से पुराने एटीएम लिये जाते थे तथा उसी को बदलकर ठगी का काम किया जाता था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही किये जाने से आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गये। अन्यथा ये दूसरे जिलों में भाग सकते थे। आरोपियों के पकड़े जाने से पुलिस को भी काफी राहत मिली है।
इस पूरी कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कोतवाली टीआई विनय सिंह बघेल, एसआई सुरेश चन्द्र मिंज, प्रमोद यादव, प्रधान आरक्षक प्रवीण राठौर, आरक्षक दिवाकर मिश्रा, प्रवीन्द्र सिंह, सम्मी साकेत तिवारी, अरविन्द मिंज, क्राईम ब्रांच प्रभारी भूपेश सिंह, प्रधान आरक्षक धीरज गुप्ता, रामअवध सिंह, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, जयदीप सिंह, विकास सिंह, दषरथ राजवाड़े, अमित विश्वकर्मा बृजेश राय, जितेश साहू, राकेश शर्मा शामिल थे।


