मोबाइल फोन पर मांगी 5 लाख की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी दी
सेक्टर-22 में रहने वाले एक युवक से मोबाइल फोन पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है
नोएडा। सेक्टर-22 में रहने वाले एक युवक से मोबाइल फोन पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें पैसे न देने पर जान से भी मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने मामले की एफआईआर सेक्टर-24 पुलिस स्टेशन मेंं दर्ज कराई है। पुलिस सबंधित फोन नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित नरेश शर्मा ने बताया कि वह सेक्टर-22 चौड़ा रघुनाथ पुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका ग्रेटर नोएडा में फर्नीचर का बिजनेस है। उनका कहना है कि बीती 10 अगस्त की सुबह उनके मोबाइल फोन पर अनजाने नंबर से कॉल आई। उसने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, इस पर उन्होंने फोन काट दिया तो उसने फिर 2 अगल-अगल नंबर से पैसे की मांग की। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दोगे तो जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी अजय त्रिपाठी है, जो कि लखनऊ का रहने वाला है। पीड़ित का कहना है कि वर्ष 2009 में भी अजय ने रंगादारी मांगी थी, जिस पर सेक्टर-24 पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। सेक्टर-24 एसएचओ उम्मेद कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। फोन नंबर के आधार पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


