Top
Begin typing your search above and press return to search.

5 लाख का ब्राउन शुगर पकड़ाया

चिरमिरी में अपराध और अपराधियों में मचा हडकंप लगातार  विभिन्न मामलो में धरपकड़ से जहाँ अपराधियों की पुलिस ने नींद हराम कर दी है वही अमन पसंद लोगो में पुलिस के प्रति भरोसा दिन प्रतिदिन और बढ़ता जा रहा

5 लाख का ब्राउन शुगर पकड़ाया
X

चिरिमिरी। कोरिया जिले के चिरमिरी में अपराध और अपराधियों में मचा हडकंप लगातार विभिन्न मामलो में धरपकड़ से जहाँ अपराधियों की पुलिस ने नींद हराम कर दी है वही अमन पसंद लोगो में पुलिस के प्रति भरोसा दिन प्रतिदिन और बढ़ता जा रहा।

पुलिस की इस कामयाबी से जिले भर में अपराधियों के होसले पस्त पड़ गए है। जानकारों की माने तो ब्राउन शुगर के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है, जिसमें तीन आरोपियों से 4.11 मिलीग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत पुलिस ने लगभग 5 लाख रुपए बताई है। नव पदस्थ कोरिया पुलिस कप्तान ने पदभार संभालते ही जिस अंदाज में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध हल्ला बोला है,, वो काबिले तारीफ है।

लगातार जिले के पुलिस टीम को जिस प्रकार एक के बाद एक सफलता मिल रहे है ये बेहतर मार्ग दर्शन की ही देन है।वही जिन आरोपियों से ब्राउन शुगर बरामद की गई है वह काफी लम्बे अर्से से इस कारोबार से जुड़े हुए थे जिस पर पुलिस कप्तान ने पुर्णत: अंकुश लगाते हुए आरोपियों के पास से कुल बरामद ब्राउन शुगर की भारी मात्रा में जब्प्ती की कार्यवाही की है उस से अमन पसंद लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई ,वही अब दबी जुबांन से लोग पुलिस का आभार प्रकट कर रहे। गिरफ्तार आरोपियों की संख्या पुलिस जानकारी के अनुसार 3 है जिनके नाम इस प्रकार से है ,राहुल शर्मा से 1. 76 मिलीग्राम,आकाश शर्मा से 1.12 मिलीग्राम, मोहम्मद इरफान से 1. 23 मिलीग्राम ब्राउन शुगर जप्ती की कार्यवाही में कुल 4.11 मिलीग्राम ब्राउन शुगर पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस ने बताया कि जब्तशुदा ब्राउन शुगर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 5 लाख रुपए है। कोरिया जिले में अवैध ब्राउन शुगर के के विरुद्ध यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई पुलिस मान रही है।इस बड़ी कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार युके के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवेंद्र राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, नवीन तिवारी, आरक्षक दीपक पांडे, विनोद तिवारी, चिरमिरी थाना प्रभारी विनीत दुबे, लवंग सिंह, दिलीप दुबे, विमल जायसवाल , प्रिंस राय, राजेंद्र कुमारी पोड़ी थाना प्रभारी आनंद सोनी, रवी शर्मा, दीपक कुजूर, राजेश रकड़ा, जय ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही है।

यह कार्यवाहीें कोरिया पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा है जिस में में कोरिया क्राइम ब्रांच की टीम व स्थानीय थाना प्रभारियों की चुस्ती फुर्ती से संभव हो सका।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it