ट्रक-जीप टक्कर में 5 की मौत, 1 घायल
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रात्रि ट्रक और जीप की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रात्रि ट्रक और जीप की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर बरूफाटक ग्राम के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में रतलाम जिले के सैलाना से शिर्डी जा रहे पांच लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ एस कलेश ने बताया कि स्कार्पियो वाहन असंतुलित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर के दूसरी तरफ आ गया और सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। मृतकों की शिनाख्त सैलाना के सुदीप राय माथुर, प्रकाश पारगी, प्रकाश सिसोदिया, संतोष और बोदीना के हरिदास बैरागी के रूप में हुई है। यह सभी करीब 35 वर्ष आयु वर्ग के थे।
दुर्घटना में जीप चालक घायल है तथा ठीकरी के शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।


