Begin typing your search above and press return to search.
पोलैंड : आग में झुलसने से 5 लोगों की मौत
पोलैंड में 'एस्केप रूम गेम' खेलने के दौरान आग लगने से पांच किशोरियों की मौत हो गई

वारसॉ। पोलैंड में 'एस्केप रूम गेम' खेलने के दौरान आग लगने से पांच किशोरियों की मौत हो गई। बीबीसी के मुताबिक, इस आग में 25 वर्षीय शख्स बुरी तरह से झुलस गया। यह आग आज कोसजालिन शहर में लगी।
इस घटना में जिन पांच किशोरियों की मौत हुई है, उनकी उम्र 15 वर्ष थी। ये अपने दोस्त के जन्मदिन का जश्न मना रहे थे।
दरअसल, एस्केप रूम्स खेल के तहत खेल में शामिल भागीदारों को एक कमरे में बंद कर दिया जाता है और उन्हें कमरे से बाहर निकलने के दौरान कुछ पहेलियों को हल कर होता है। यह खेल दुनियाभर में बहुत पॉपुलर है।
पोलैंड के राष्ट्रपति एंद्रेज डुडा ने कहा कि यह घटा अत्यंत दुखद थी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पांच हंसमुख बच्चियां जो जिंदगी में बहुत करना चाहती थीं, वह जिंदगी से ही दूर हो गईं। भगवान उनके परिजनों और चाहने वालों पर कृपया दृष्टि बनाए रखे।"
Next Story


