आजमगढ़ से वाहन चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने रविवार को कोतवाली क्षेत्र से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 मोटरसाइकिलें और 11 वाटर पम्प बरामद किए

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने रविवार को कोतवाली क्षेत्र से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 मोटरसाइकिलें और 11 वाटर पम्प बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर हाफिजपुर से उकरौड़ा जाने वाले रास्ते के पास घेराबंदी कर वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाशों शैलेश उर्फ मिन्टू,मनीष उर्फ छोटू ,आजाद, गुलशन और नितिन उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे एवं निशादेही पर चोरी की 13 मोटरसाइकिलें, 11 वाटर पम्प आदि बरामद हुये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश आसपास और आसपास के क्षेत्रों से दो पहिया वाहन चुराकर, उनके नम्बर प्लेट बदलकर, फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहक मिलने पर बेच देते है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


