नशीली पदार्थों की तस्करी के आरोप में 5 विदेशी गिरफ्तार
कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में नशीली पदार्थों की बिक्री करते हुए पुलिस ने पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो बंगलादेशी तथा तीन नाईजीरियाई नागरिक शामिल हैं।
बेंगलुुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में नशीली पदार्थों की बिक्री करते हुए पुलिस ने पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो बंगलादेशी तथा तीन नाईजीरियाई नागरिक शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि पहली घटना में यहां के हाई स्कूल के पास दो बंगलादेशी नागरिकों को नशीली दवाओं की बिक्री करते समय कल गिरफ्तार किया गया है।
दोनों की पहचान जानी खान (26) तथा रजा खान (25) के रूप में हुई है दोनों बंगलादेश के कुलना जिले के रहने वाले थे।
इनके पास से नशीली दवाओं के तौर पर 40 युवा टेबलेट, तीन मोबाइल फोन, दो हजार रुपये नकद, एक मोटर साइकिल, एक आधार कार्ड तथा एक ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया गया है। ये दोनों अवैध रूप से यहां रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस ने तीन नाइजीरियाई नागरिक को कोकीन और गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खुफिया जानकारी के अनुसार पुलिस ने अनंदपुर इलाके में एक घर पर छापा मारा जिसमें कोकीन के अलवा, 7.3 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ तथा एक किलो गांजा जब्त किया है।
इनके पास से दस मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप भी जब्त किया गया है। इन लोगों की पहचान ओबिकवेकू ए टोचुकवुस (32), चिगोजी एंथोनी (32) तथा चिकवेनेलू एस मोक्वेयू के रूप में हुई है।


