Begin typing your search above and press return to search.
विमान हादसे में हुई थी 5 लोगों की मौत : जिम्बाब्वे पुलिस
जिम्बाब्वे पुलिस ने जिम्बाब्वे के चमंजेंजेर हिल्स में शुक्रवार हुए विमान हादसे में फिनलैंड के चार नागरिकों सहित पांच लोगों की मौत की पुष्टि शनिवार को फिनलैंड की मीडिया से की

हरारे। जिम्बाब्वे पुलिस ने जिम्बाब्वे के चमंजेंजेर हिल्स में शुक्रवार हुए विमान हादसे में फिनलैंड के चार नागरिकों सहित पांच लोगों की मौत की पुष्टि शनिवार को फिनलैंड की मीडिया से की।
पुलिस प्रवक्ता पॉल न्याथी ने फिनलैंड के अख़बार हेलसिंगिन सनोमैट को बताया कि दुर्घटना स्थल से प्राप्त पासपोर्ट के आधार पर मृतकों के राष्ट्रीयता की पुष्टि हो गई है।
उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे के चमंजेंजेर हिल्स में शुक्रवार को विमान हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, लेकिन दुर्घटना के शिकार लोगों की संख्या तथा राष्ट्रीयता को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की शुरुआती रिपोर्टों में विरोधाभाष था।
Next Story


