मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने गठित की 5 कमेटियां
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में भी समन्वय, चुनाव प्रबंधन व मीडिया समेत 5 कमेटियों गठन कर दिया है

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में भी समन्वय, चुनाव प्रबंधन व मीडिया समेत 5 कमेटियों गठन कर दिया है।
समन्वय समिति का प्रमुख राज्य के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया को बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ, पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह (राहुल), सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, विवेक तनखा, सुरेश पचौरी, बाला बच्चन, जीतू पटवारी व अरूण यादव समेत 28 नेता और एआईसीसी सचिव व फ्रंटल संगठनों के प्रमुख शामिल किए गए हैं।
इसी तरह प्रदेश चुनाव कमेटी के प्रमुख कमलनाथ बनाए गए हैं। इसके सदस्यों में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह (राहुल), कांतिलाल भूरिया व विवेक तनखा आदि समेत 29 नेता व एआईसीसी सचिव और सभी फ्रंटल संगठनों के प्रमुख शामिल हैं।
मीडिया कमेटी की जिम्मेदारी शोभा ओजा को सौंपी गई हैं। इस टीम में केके मिश्रा, भूपेंद्र गुप्ता, नरेंद्र सलूजा, मृणाल पंत, दुर्गेश शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, अभय दुबे व सैयद जफर समेत 16 सदस्य हैं। आधा दर्जन सदस्यों की एक चुनाव प्रबंधन कमेटी भी बनाई गई है, जिसमें चंद्रप्रभाष शेखर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, शोभा ओज़ा, गोविंद गोयल, प्रकाश जैन व राजीव सिंह आदि शामिल हैं। पार्टी ने 11 सदस्यों वाली एक उप समिति का भी गठन किया है।


