प्रश्न पत्र लीक मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में एक कालेज संचालक सहित पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जयपुर। राजस्थान स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में एक कालेज संचालक सहित पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर राणावत ने बताया कि इस प्रकरण में गिरफ्तार किये गये आरोपियों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है। एसओजी ने राजस्थान विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जाट सहित आठ सदस्यों को कल गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि टीम द्वारा आज गिरफ्तार किये गये सदस्यों में तीन बांदीकुयी के तथा एक राजस्थान विश्वविद्यालय के सीक्रेसी विभाग का सदस्य शामिल है। उन्होंने बताया कि इनमें बांदीकुयी के एक कोचिंग संचालक चन्द्र प्रकाश, उसके दो सहयोगी अजय सैनी तथा अखिल यादव है। इसके अलावा राजस्थान विश्वविद्यालय सीक्रेसी विभाग का कर्मचारी नंद लाल तथा कालाडेरा का शंकर चौपडा शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में कल गिरफ्तार किये गये सभी आठों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जायेगा।


