Top
Begin typing your search above and press return to search.

युवक की हत्या कर सीवरेज प्लांट में फेंकने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

 युवक की हत्या करने के बाद चिल्हाटी सीवरेज प्लांट में लाश को फेंकने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

युवक की हत्या कर सीवरेज प्लांट में फेंकने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
X

बिलासपुर। युवक की हत्या करने के बाद चिल्हाटी सीवरेज प्लांट में लाश को फेंकने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक 20 वर्षीय महिला भी शामिल है। पैसे के लेन देन को लेकर आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर आईपीएस शलभ सिन्हा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले प्रार्थी नरेश कौशल ने 19 अगस्त को थाना पहुंचकर बताया कि उसका 27 वर्षीय पुत्र अनिल कौशल जो 17 अगस्त की शाम बाइक में सवार होकर घूमने निकला था जो वापस नहीं आया। सरकंडा पुलिस को 21 अगस्त को एक अज्ञात युवक की लाश सीवरेज प्लांट के पाइप से मिली थी। परिवार के लोगों को बुलाकर मृतक की शिनाख्त भी कराई गई। उसके बाद मृतक की पूरी जानकारी लेने के बाद स्पेशल टीम और सरकंडा पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने मृतक का डीएनए टेस्ट कराने की भी तैयारी कर ली थी। इसी बीच मृतक के मोबाइल से कुछ जानकारी सायबल टीम को मिली उसके बाद पुलिस की टीम ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव को देकर उनसे दिशा निर्देश लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू किये। एएसपी श्री चंद्राकर एवं आईपीएस शलभ सिन्हा ने बताया कि मृतक का मोबाइल चालू था। जिसका लोकेशन लगातार सेल की मदद से हाशिल करते हुए प्रकरण की विवेचना की जा रही थी। तथा अनिल कोशल के रिश्तेदारों से ब्लड सेंपल हाशिल कर डीएनए परीक्षण कराने की तैयारी की गई तथा चिल्हाटी में मिले अज्ञात शव को अनिल कौशल के शव होने की संभावना को ध्यान रखते हुए मृतक के याद दोस्त एवं रिश्तेदारों के उपर नजर रखी जाने लगी तथा मोबाइल नंबर को आधार मानकर विवेचना प्रारंभ किया गया एवं सूचना तंत्र सक्रिय किया गया इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मृतक अनिल कौशल के दोस्त अनुज कश्यप की गतिविधि घटना के बाद से संदिग्ध है तथा घटना दिनांक 17 अगस्त की शाम को अनुज कश्यप ही अनिल को फोन किया था, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अनुज कश्यप को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो पहले पुलिस को गुमराह करता रहा, बारीकी से पूछताछ करने पर वह बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व प्रिया वैष्णव से विवाह किया था।

जिसमें अनिल कौशिक से एक लाख अस्सी हजार रूपये उधार लिया था, आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पैसे वापस नहीं कर पा रहे थे तथा काफी लंबा समय बीत जाने के कारण अनिल कौशल द्वारा बार बार पैसे की मांग किया जा रहा था, जिससे पैसे न लौटाने पड़े सोचकर अनुज कश्यप तथा उसकी पत्नी प्रिया कश्यप एवं अनुज को दोस्त दिनेश गोंड़ ने मिलकर अनिल कौशल की हत्या करने की योजना बनाये, तथा घटना को दो दिन पूर्व चिल्हाटी रोड में सूनसान जगह तथा सीवरेज के चेंबर को देखकर आ गये थे तथा घटना दिनांक 17 अगस्त 17 को योजना के तहत अनिल कौशल को बोले कि अय्यासी करने के लिये एक लड़की की व्यवस्था किये हैं तुम भी साथ चलो कहकर अनुज अपनी स्कूटी में अनिल को बैठाकर चिल्हाटी ले गया तथा दिनेश अपनी मोटर सायकल में अनुज की पत्नी प्रिया के चेहरे में स्कार्फ बंधवा कर दोनों चिल्हाटी पहुंच गये, पर्व निर्धारित सूनसान स्थान पर पहुंचे तो लघुशंका के बहाने मोटर सायकल रोककर तीनों मिलकर अनिल कौशल को पकड़कर स्कार्फ से गला दबा कर हत्या कर दिये। हत्या करने के बाद मृतक के मोबाइल का अनुज कश्यप अपने साथी अनिश चतुर्वेदी तथा पूथ्वीराज चौहान को देकर चालू रखने की बात बोला जिससे मृतक के परिजन एवं पुलिस गुमराह होते रहे।

तथा मृतक के कपड़े एवं जूत बेल्ट को सीपत के आगे नहर में फेंक दिया था। मृतक की मोटर सायकल को अपने साथी अनीश के साथ ले जाकर रेल्वे स्टेशन के सायकल स्टेण्ड में खड़ी कर दिया था। अनुज के बताये अनुसार अन्य आरोपी प्रिया कश्यप एवं दिनेश गोंड़ अनिश चतुर्वेदी एवं पृथ्वीराज चौहान को भी पुलिस पकड़कर पूछताछ किये तो वे सभी अपराध करना स्वीकार किये है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it