हिमाचल में कोरोना के 4977 नए मामले, 66 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। राज्य में कोरोना से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। गत 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण से 66 और लोगों की मौत हो गई

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। राज्य में कोरोना से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। गत 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण से 66 और लोगों की मौत हो गई तथा इस दौरान कोरोना के 4977 नये मामले आये।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा अब 2055 हो गया है। हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल की बल्डूहक पंचायत के कोहाल गांव में दूल्हे और उसके परिजनों समेत 21 लोग एक साथ कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमें अधिकतर कुछ दिन पूर्व हुए एक विवाह समारोह में शामिल हुये थे। काजा उपमंडल में कोरोना के आठ नए मामले आए हैं जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 38954 हो गये हैं। राज्य में कांगड़ा जिले में गत 24 घंटें में 15 लोगों की मौत हुई है। चम्बा में एक, हमीरपुर 12, कुल्लू एक, मंडी दस, शिमला सात, सिरमौर पांच, सोलन नौ, बिलासपुर एक, उना में पांच लोगों की मौत हुई है। इनमें 29 महिलाएं और 35 पुरूष शामिल हैं। राज्य के कांगड़ा जिले में अब तक 566, बिलासपुर 38, चम्बा 79, हमीरपुर 129, किन्नौर 26, कुल्लू 105, लाहौल स्पीति 13, मंडी 242, शिमला 421, सिरमौर 109, सोलन 182 और उना में 145 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राज्य के कांगड़ा जिले में आज, 1419, बिलासपुर 352, चंबा 308, हमीरपुर 377, किन्नौर 42, कुल्लू 105, लाहौल स्पीति 25, मंडी 1167, शिमला 181, सिरमौर 368, सोलन 408 और उना में 229 लोग पाॅजिटिव पाये गये।
राज्य में कोरोना से 2187 लोगों ने आज जंग जीत ली जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 116859 हो गया है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 145736 मामले सामने आ चुके हैं।


