रूस में कोरोना संक्रमण के 4,921 नये मामले
रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4,921 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,51,897 हो गयी है

माॅस्को। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4,921 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,51,897 हो गयी है।
रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले रूस में कोरोना संक्रमण के 4,870 नये मामले सामने आये थे।
वक्तव्य के मुताबिक रूस के 83 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,921 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 1,238 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं था।
इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 9,51,897 हो गयी है और प्रतिदिन 0.5 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 687 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 183 और माॅस्को क्षेत्र में 161 नये मामलों की पुष्टि हुयी है।
इस दौरान कोविड-19 के 121 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 16 हजार को पार कर 16,310 हो गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6,147 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 7,67,477 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
गौरतलब है कि रूस ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन बनाने का दावा किया है।


