चम्बल नदी उफान पर, 49 गांव बाढ़ में घिरे
राजस्थान में धौलपुर जिले में 23 साल बाद चम्बल नदी में लगातार बढ़ रहे पानी से धौलपुर, सरमथुरा और राजाखेड़ा क्षेत्र के 49 गांवों के करीब 27 हजार लोग बाढ़ के पानी से घिर गए है

धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले में 23 साल बाद चम्बल नदी में लगातार बढ़ रहे पानी से धौलपुर, सरमथुरा और राजाखेड़ा क्षेत्र के 49 गांवों के करीब 27 हजार लोग बाढ़ के पानी से घिर गए है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चम्बल में पानी पुराने पुल के ऊपर से बह रहा है। बाढ़ से बिगड़ते हालात देखते हुए राहत आपदा बल सहित सेना की टुकड़ियों को राहत कार्य के लिये पूरी तरह से मुस्तेद रखा गया है। प्रशासन ने भी स्थिति से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली है।
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने आज पत्रकारों से कहा कि हालात बेहद जटिल हैं। नदी का जल स्तर कभी भी बढ़ सकता है। चंबल नदी के आसपास और निचले इलाकों में बसे गांवों के लिए दवाइयां और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुराने पुल के ऊपर से चम्बल नदी 141.20 मीटर पर बह रही है। इससे पूर्व वर्ष 1996 में भी चम्बल का पानी पुल के ऊपर आ गया था।


