Top
Begin typing your search above and press return to search.

18 प्लस के 4862 लोगों ने लगाया कोरोना टीका पहला डोज

राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार रायपुर जिले में 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों हेतु अन्त्योदय, बीपीएल तथा एपीएल एवं फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के 4862  हितग्राहियों को कोविड-19 टीका का पहला डोज लगाया गया

18 प्लस के 4862 लोगों ने लगाया कोरोना टीका पहला डोज
X

रायपुर। राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार आज रायपुर जिले में 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों हेतु अन्त्योदय, बीपीएल तथा एपीएल एवं फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के 4862 हितग्राहियों को कोविड-19 टीका का पहला डोज लगाया गया ।

इसके लिए रायपुर जिले में 18 केन्द्र बनाए गये है, जिनमें अन्त्योदय, बी.पी.एल. तथा ए.पी.एल. एवं फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के हितग्राहियों हेतु 4 पृथक काउटर की व्यवस्था की गई। सुबह से ही इन सभी टीकाकरण केंद्रों में युवाओं ने उत्साहपूर्वक आकर वैक्सीनेशन करवाया। इसके तहत आज रायपुर जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 4641 नागरिकों ने कोविशिल्ड तथा 221 नागरिकों ने कोवैक्सिन का पहला डोज लगवाया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज टीकाकरण केंद्र रायपुर दीनदयाल उपाध्याय नगर ऑडिटोरियम में 372, सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा में 358, बीटीआई में 417, मारुति मंगलम गुढिय़ारी में 328, कम्युनिटी हॉल कबीर नगर में 300, शासकीय आर्ट एंड कॉमर्स गर्ल्स कॉलेज देवेंद्र नगर में 223, शासकीय जे.आर. दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर में 349. शासकीय मिडिल स्कूल पुरैना में 330, आडवानी स्कूल बिरगांव में 221, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरोना में 118, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में 200, भारत देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खरोरा 204, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में 281, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नवापारा में 287, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में 288, शासकीय मातृसदन हायर सेकेंडरी स्कूल मंदिर हसौद में 140, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवां में 276 तथा शासकीय मिडिल स्कूल बरभाठा 170 नागरिकों ने टीका लगवाया।

आज अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से 214, बीपीएल राशनकार्ड के माध्यम से 1918 लोगों ने टीका लगवाया । इसी तरह एपीएल वर्ग से 1370 तथा फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के 1139 लोगों ने टीका लगाया ।

उल्लेखनीय है कि अन्त्योदय और बी.पी.एल. श्रेणी के लिए हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा ,जबकि ए.पी.एल. श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र आई.डी. जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा। ए.पी.एल. श्रेणी के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।

फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के हितग्राहियों को अधिकृत पहचान पत्र के अलावा शासकीय कर्मचारियों के लिये जिला स्तरीय अधिकारी का प्रमाण पत्र, वकीलों के लिये बार काउंसिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र, पत्रकारों के लिये जिले के पीआरओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं अन्य व्यक्तियों के लिये जिला कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी का प्रमाण पत्र लाना होगा।

टीकाकरण हेतु आने वाले सभी व्यक्तियो की अपील की गई है कि मास्क धारण करें तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का कड़ाई से पालन करें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it