Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान में 480 नए मामले, तीन लोगों की मौत
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 480 नये मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर मंगलवार को तीन लाख 26 हजार 506 हो गई

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 480 नये मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर मंगलवार को तीन लाख 26 हजार 506 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 97 नये मामले राजधानी जयपुर में सामने आये है। इसके अलावा जोधपुर में 52, उदयपुर में 48 कोटा में 49, अजमेर में 34, राजसमंद में 31, भीलवाडा में 22, बांसवाडा में 15 बारां में 16, डूंगरपुर में 16, झालावाड में 15, पाली में 13, प्रतापगढ में 11, अलवर में सात, भरतपुर में आठ, बीकानेर चित्तौडगढ, सवाई माधोपुर में चार-चार, बूंदी एवं सिरोही में छह-छह, श्रीगंगानग, हनुमानगढ एवं सीकर में तीन-तीन, नागौर में आठ,जालोर में दो, बाडमेर, धौलपुर एवं टोंक मे एक-एक नया मामला सामने आया है।
प्रदेश में आज तीन नये संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढकर 2807 पहुंच गई है।
Next Story


