Begin typing your search above and press return to search.
ट्यूनीशिया में नाव पलटने से 48 लोगों की मौत
ट्यूनीशिया के पूर्वी तट पर नौका पलटने से 48 लोगों की मौत हो गई

ट्यूनिस। ट्यूनीशिया के पूर्वी तट पर नौका पलटने से 48 लोगों की मौत हो गई। बीबीसी के मुताबिक, तटरक्षक बलों ने 67 लोगों को सकुशल बचा लिया।

यूरोप जाने के लिए शरणार्थियों के लिए यह बीते साल से नया मार्ग बन गया है।
देश के गृह मंत्रालय का कहना है कि इस नौका में लगभग 180 लोग सवार थे, जिसमें से लगभग 100 ट्यूनीशिया के थे। मंत्रालय के मुताबिक, यह नौका केकनाह द्वीपों से पांच मील दूर थे जबकि सफाक्स शहर से 16 समुद्री मील दूर थी।
एक पीड़ित का कहना है कि नौका का डूबना शुरू होते ही कैप्टन ने नौका छोड़ दी। एक अन्य पीड़ित का कहना है कि नौका में अधिकतम 90 लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन इससे अधिक लोग उसमें सवार थे।
Next Story


