मुआवजा दिलाने के नाम पर 48 लाख की ठगी
एनटीपीसी से मुआवजा राशि दिलवाने के नाम पर ग्रामीण से 48 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित ग्रामीण की रिपोर्ट पर दो जालसाजों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है....
रायगढ़। एनटीपीसी से मुआवजा राशि दिलवाने के नाम पर ग्रामीण से 48 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित ग्रामीण की रिपोर्ट पर दो जालसाजों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम विच्छीनारा थाना घरघोड़ा निवासी चमार सिंह राठिया पिता भुई राम राठिया उम्र 52 वर्ष द्वारा थाना थाना घरघोड़ा में गोविन्द अग्रवाल एवं समीमूददीन कादरी के विरूद्ध जमीन मुआवजा राशि से करीब 48 लाख रूपये धोखाधड़ी कर हडप्प लेने संबंधी लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया है कि ग्राम विच्छीनारा की भूमि एनटीपीसी कंपनी द्वारा अधिग्रहण करने की जानकारी घरघोडा़ के गोविंद अग्रवाल और रायगढ का पठान उर्फ समीमूददीन कादरी को होने पर 7 - 8 वर्ष चमार सिंह राठिया से उसकी मेरे 04 एकड़ जमीन को 4,50,000 रू. में खरीदने की बात तय कर 4,50,000 रू. चमार सिंह को दिये थे । कृषक चमार सिंह राठिया की करीब 10 एकड़ भूमि एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहण करने पर उसका मुआवजा राशि 86,42,200 रू का चेक के माध्य म से चमार सिंह राठिया को मिला।
गोविंद और पठान उर्फ समीमूददीन कादरी चमार सिंह का कर्नाटक बैंक रायगढ में खाता खोलवा दिये और चेक को कर्नाटक बैंक में जमा कर दिया। उसके बाद गोंविंद अग्रवाल और पठान उर्फ समीमूददीन कादरी चमार सिंह को बोले की 4 एकड़ जमीन को गोविंद खरीद लिया है उसका मुआवजा राशि गोविंद अग्रवाल को दो कहकर डराने धमकाने लगे । कई बार आकर गोविंद अग्रवाल और समीमूददीन कादरी द्वारा पैसा के लिये दबाव बनाने पर डर से चमार सिंह गोविंद अग्रवाल को मुआवजा राशि 40 लाख रूपये तथा कादरी पठान उर्फ समीमूद्दीन कादरी 8 लाख रू दे दिया ।
घटना की लिखित शिकायत चमार सिंह राठिया द्वारा थाना घरघोड़ा में करने पर कल 10 जून को 420,120बी भादंवि कादरी पठान उर्फ समीमूद्दीन कादरी एवं गोविंद अग्रवाल के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया है।


