नोएडा एयरपोर्ट के पास मकान बनाने के लिए 477 लोगों को ड्रा से मिला भूखंड
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास की आवासीय भूखंड योजना आरपीएस-06 का ड्रा षुक्रवार को सेक्टर पी-थ्री के सामुदायिक केंद्र में निकाला गया

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास की आवासीय भूखंड योजना आरपीएस-06 का ड्रा षुक्रवार को सेक्टर पी-थ्री के सामुदायिक केंद्र में निकाला गया। स्कूल बच्चों ने पर्ची निकाल कर 477 आवेदकों के भाग्य का फैसला किया।
नोएडा इंटरनेषनल एयरपोर्ट के पास मकान बनाने के लिए भूखंड निकलने पर सफल आवेदकों के चेहरे खिल उठे। सेक्टर पी-थ्री में सुबह नौ बजे से आवेदकों की भीड़ लगनी षुरू हो गई। दस बजे से ड्रा ष्षुरू हुआ सामुदायिक केंद्र के बाहर और अन्दर आवेदकों की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो गई। सबसे पहले 60 वर्गमीटर के भूखंड का ड्रा निकाला गया। 60 वर्ग मीटर के 16 भूखण्डों के लिए 2719 आवेदन किया था।
90 वर्ग मीटर के 19 भूखण्डों के लिए 2450, 120 वर्ग मीटर के 262 भूखंड के लिए 34,106, 200 वर्ग मीटर के 67 भूखंड के लिए 9441, 300 वर्ग मीटर के 56 भूखण्ड के लिए 10,461, 500 वर्गमीटर के 05 भूखंड के लिए 649, 1000 वर्गमीटर के 08 भूखंड के लिए 782, 2000 वर्गमीटर के 04 भूखंड के लिए 152 आवेदकों के मध्य लॉटरी के माध्यम से ड्रॉ किया गया। योजना श्रेणियों के 477 भूखंड के लिए 64,258 आवेदक ड्रॉ में शामिल किए गए। प्रत्येक श्रेणी के ड्रॉ से पहले प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा वहाँ मौजूद जनता में से तीन लोगों को बुलाकर उनकी पर्चियां चेक कराई गई। आवेदकों की संतुष्टि के बाद ही ड्रॉ की कार्रवाई आगे बढ़ाई गई।
ड्रा के दौरान पारदर्षिता बनाए रखने के लिए अपर अधिकारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी थी, जिसमंे रविन्द्र सिंह अपर कार्यपालक अधिकारी, शैलेन्द्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, विश्वम्भर बाबू महाप्रबंधक वित्त, केके सिंह महाप्रबंधक परियोजना, सहायक विधि अधिकारी तथा अजब सिंह भाटी प्रबंधक संपत्ति सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।ड्रॉ के मॉनीटरिंग हेतु जेपी गुप्ता, जज रिटायर्ड, एन सिंह, आईएएस रिटायर्ड तथा सुधीर कुमार, आईएएस रिटायर्ड अधिकारी उपस्थित रहे। ड्रा के ऐंकरिंग करुणेश शर्मा द्वारा की गई।
प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी। ड्रा का ऑनलाइन सीधा प्रसारण परी चौक डॉट कॉम, टेन न्यूजडॉटकॉम तथा ग्रेनोन्यूज़ कॉम पर भी उपलब्ध करायी गयी, जिससे देश विदेश में सैकड़ों लोगों ने घर बैठे ही ड्रा का सीधा प्रसारण देखा।
ग्रेनो न्यूज़.कॉम के माध्यम से करीब 3000 लोगों द्वारा, परी चौक.कॉम तथा टेनन्यूज़.कॉम के माध्यम से करीब 60,000 लोगों द्वारा देश विदेश से यथा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कनाडा, ओमान तथा विश्व के अन्य अनेक देशों ड्रॉ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण देखा गया।
प्राधिकरण द्वारा ड्रा की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफ़ी भी करवाई गयी है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि ड्रॉ में सफल आवेदकों को आवंटन पत्र प्राधिकरण द्वारा शीघ्र किया जाएगा। सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण अपनी वेबसाइट .लंउनदंमचतमेेूंलंनजीवतपजल.बवउ पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस दौरान एके. सिंह, उप महाप्रबंधक एसेट/परियोजना, मनोज धारिवाल वरिष्ठ प्रबंधक, राजबीर सिंह वरिष्ठ प्रबंधक, एसएच नंदकिशोर सुन्दरियाल स्टाफ ऑफिसर, विनय भदोरिया तहसीलदार, अजय शर्मा तहसीलदार, बिपिन कुमार तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित मौजूद थे।


