Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में कोरोना के 472 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3774 हुई

देश के विभिन्न राज्यों में शनिवार से रविवार तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों के 472 नए मामले सामने आए

देश में कोरोना के 472 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3774 हुई
X

नयी दिल्ली । देश के विभिन्न राज्यों में शनिवार से रविवार तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों के 472 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना के कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3774 हो गई हैc

शनिवार से रविवार तक 11 और मौत होने से अब तक देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 79 हो गया है। इसके अलावा 267 लोग कोरोना से ठीक हो गए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अगर तबलीगी जमात के मामलों की तुलना की जाए तो एक बात सामने आती है कि देश में कोरोना मामले के दोगुने होने की दर 4़ 1 दिन हो गई है और अगर वह घटना नहीं हुई होती तो कोरोना के मामलों के दुगने होने की अवधि 7़ 4 दिन थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य सचिवों और मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने इस बैठक में सभी जिलाधिकारियों से कहा कि उनके यहां जो भी फार्मास्यूटिकल इकाइयां काम कर रही है उनके कामकाज में कोई बाधा नहीं आए इसे सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए है।

इस बैठक में कोरोना से निपटने में इसे रोकने के लिए ‘तकनीकी रोकथाम रणनीति’ पर बातचीत की गई और जिन क्षेत्रों में कोरोना के अधिक मामले सामने आए थे चाहे वह भीलवाड़ा, आगरा या गौतमबुद्धनगर, पूर्वी दिल्ली और अन्य स्थान रहे हैं उनके जिलों के अधिकारियों ने इसमें अपने अनुभवों को साझा किया। इसमें ‘प्रोएक्टिव स्ट्रेटेजी और रूथलैस कनटेनमेंट आफ इंफेक्शन’ के बारे में और जानकारी साझा की गई और भविष्य में इसे रोकने के लिए अधिक प्रयास करने पर जोर दिया गया। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के 274 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और उन्होंने इससे निपटने में सभी क्षेत्रों तथा स्तरों पर एकसमान प्रयासों पर जोर दिया। इसके अलावा सभी जिलों में आपदा प्रबंधन समूह योजना बनाने भी जोर दिया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it