मध्यप्रदेश में कोरोना के 47 नए मामले, 8 की मृत्यु
मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के अलावा 08 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गई है

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के अलावा 08 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गई है। नए मामले घटकर 33 तक आ गए थे, लेकिन पिछले तीन चार दिनों से इनकी संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 73,900 सैंपल की जांच में 47 पॉजीटिव और 73,853 निगेटिव रहे। वहीं 55 सैंपल रिजेक्ट हुए और संक्रमण दर 0़ 06 प्रतिशत दर्ज की गयी। राज्य में सबसे अधिक नए मामले भोपाल में 13 और इंदौर जिले में 11 दर्ज किए गए। इनकी संख्या ग्वालियर और जबलपुर में क्रमश: 03 और 04 रही। इन चारों जिलों में सक्रिय मामले क्रमश: 98, 95, 10 और 23 दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामले 479 हैं।
राज्य के कुल 52 में से 37 जिलों में एक भी नया मामला नहीं मिला है। अब तक कुल 7,89,983 व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 9009 और अब तक कोरोना को मात दे चुके लोगों की संख्या 7,80,495 है। वर्तमान में 13
जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस एक भी नहीं है।
मध्यप्रदेश में कोरोना का पहला मामला पिछले वर्ष 20 मार्च को जबलपुर जिले में मिला था। इसके बाद संक्रमण के मामले पूरे प्रदेश में मिले और हाल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस राज्य में भी अप्रैल और मई माह में भारी तबाही लोगों को झेलना पड़ी।
वर्तमान में राज्य सरकार का पूरा जोर वैक्सीनेशन पर है, जिससे नागरिकों को तीसरी लहर के प्रकोप से बचाया जा सके। वर्तमान में दो करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज नागरिकों को दिए जा चुके हैं। अठारह वर्ष से अधिक आयु के 5 करोड़ 74 लाख से अधिक नागरिकों को वैक्सीन के दोनों डोज आगामी अक्टूबर माह तक दिए जाने का लक्ष्य रखकर प्रयास किए जा रहे हैं।


