समाधान दिवस में आई 47 शिकायतें
नोएडा प्राधिकरण द्वारा शुरू किए समाधान दिवस के इस वर्ष में दूसरी बार हुए आयोजन में मात्र 47 शिकायतें आईं
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा शुरू किए समाधान दिवस के इस वर्ष में दूसरी बार हुए आयोजन में मात्र 47 शिकायतें आईं। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिकायतों को सुनने के मौजूद रहे। शिकायतों के समाधान के लिए सभी विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
नोएडा प्राधिकरण की तरफ से माह के तीसरे बृहस्पतिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिन लोगों की समस्याओं का समाधान प्राधिकरण में सामान्य तौर पर निस्तारण नहीं होता है या शिकायत लंबे समय से लंबित है, तो उन्हें सुनने के लिए समाधान दिवस निस्तारण किया जाता है। प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी विभागों के अधिकारी इसमें शामिल होते हैं, जिससे मौके पर समस्या का समाधान किया जाए।
बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अटल कुमार राय और आरके मिश्रा लोगों की शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद रहे। सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक 47 शिकायतें आई, जिनमें से कुछ का समाधान मौके पर कर दिया गया। बाकी के समाधान के लिए मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए।


