मध्यप्रदेश में कोरोना के 457 नए मामले, सक्रिय मरीजों की बढ़ी संख्या
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच आज 457 नए मरीज मिले तथा दो मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच आज 457 नए मरीज मिले तथा दो मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, जो बढ़कर अब 3711 तक पहुंच गया है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 14,886 नए सेंपल जांचे गए, जिनमें 457 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर भी बढ़ गयी। यह आज 3 प्रतिशत रही। इसके अलावा दो नए मरीजों की मृत्यु हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 3874 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में इजाफा होने के चलते एक्टिव (उपचारत) मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां संख्या 3711 तक पहुंच गयी है। वहीं, राहत की बात यह रही कि 382 नए मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश में अब तक 2,57,942 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।
इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक 157 नए मामले इंदौर में सामने आए। वहीं, राजधानी भोपाल में 86 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी है। इन दोनों शहरों के अलावा जबलपुर में 28, ग्वालियर में 16, उज्जैन में 16, खरगोन में 15, सागर में 12, छिंदवाड़ा में 15, बुरहानपुर में 10, मंदसौर में 8, रीवा में 8, रतलाम 7 सहित अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।


