कोटा जिले में 45 ट्रांसजेंडर चिन्हित,मतदान को प्रेरित किया जाएगा
राजस्थान के कोटा जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अब तक 45 ट्रांसजेंडर चिन्हित किए हैं और उन सभी को जागरूक कर मतदान को प्रेरित किया जाएगा।

कोटा । राजस्थान के कोटा जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अब तक 45 ट्रांसजेंडर चिन्हित किए हैं और उन सभी को जागरूक कर मतदान को प्रेरित किया जाएगा।
विभाग की ओर से आज यहां आयोजित ट्रांसजेंडर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि कोटा जिले में 45 ट्रांसजेंडर को अब तक चिन्हित कर परिचय पत्र जारी किए गए हैं एवं उन सभी का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जा चुका है और किन्नर समाज की ओर से जब भी किसी परिवार के शुभ अवसर पर सहभागिता की जाएगी वो उन्हें मतदान करने का संकल्प भी दिलवाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ओ पी बुनकर ने कार्यक्रम में कहा कि लोकतन्त्र में हर एक मत का महत्व है और हमे प्रत्येक मतदाता को जागरूक कर उनको प्रोत्साहित कर मतदान करवाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाज का वो वर्ग जिनकी मतदान में पूर्ण भागीदारी नही होती हैं,उनको निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़कर उनका मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर मतदान तिथि को मतदान करवाएंगे, तभी उनकी लोकतन्त्र में सहभागिता हों सकेगी।
कार्यक्रम में तारा बाई किन्नर ने कहा कि वो विगत 50 वर्ष से चुनाव कार्यक्रम को संचालित होते देख रही हैं पर पहली बार चुनाव से पहले वोट डालने के बारे में जानकारी दी जा रही हैं जो सराहनीय है। रीना किन्नर ने कहा कि मोबाइल ऐप पर चुनाव संबंधी समस्त जानकारी उपलब्ध होने से बहुत उपयोगी साबित होगा। मनीषा किन्नर ने कहा कि इस बार किन्नर समाज मतदान में पीछे नहीं रहेगा और कोटा के 45 ही किन्नर मतदान करेंगे।श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजाराम कर्मयोगी, अल्का दुलारी, विनय सिंघल आदि ने भी विचार रखें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनकी उपस्थिति में ही सभी किन्नर को ईवीएम से मतदान का हैंडसोन भी करवाया।


