45 फीसदी लोगों का है मानना, लद्दाख में चीन का अतिक्रमण केंद्र की विफलता
एबीपी-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, शहरी इलाकों में 39.8 फीसदी लोगों को लगता है कि लद्दाख में चीनी अतिक्रमण केंद्र की विफलता है

नई दिल्ली। एबीपी-सी वोटर मोदी 2.0 रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, भारत में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लगभग 45 प्रतिशत लोगों को लगता है कि लद्दाख में चीन का अतिक्रमण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विफलता है। एबीपी-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, शहरी इलाकों में 39.8 फीसदी लोगों को लगता है कि लद्दाख में चीनी अतिक्रमण केंद्र की विफलता है, जबकि ग्रामीण इलाकों में 46.9 फीसदी तक उत्तरदाताओं को भी बिल्कुल ऐसा ही लगता है।
यह सर्वे 23 मई से 27 मई के बीच देशभर में 12,070 लोगों पर किया गया था।
सर्वेक्षण के मुताबिक, करीब 37.3 फीसदी लोग इस सवाल से असहमत हैं, जिसमें शहरी क्षेत्रों से 41.8 प्रतिशत और देश के ग्रामीण हिस्सों से 35.4 प्रतिशत लोग शामिल रहे।
कुल 18 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे इस मामले पर कोई आकलन करने में सक्षम नहीं हैं।


