फिलीपींस विमान दुर्घटना में 45 की मौत
फिलीपींस वायु सेना (पीएएफ) का सी-130 हरक्यूलिस परिवहन विमान रविवार को सुलु प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान दुर्घटना में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है

नई दिल्ली/ मनीला। फिलीपींस वायु सेना (पीएएफ) का सी-130 हरक्यूलिस परिवहन विमान रविवार को सुलु प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान दुर्घटना में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है।
सरकार ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजा ने ट्वीट में कहा कि सी-130 दुर्घटना की पूरी तरह जांच की जाएगी। राहत और बचाव अभियान पूरा हो गया है।
फिलीपींस के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने एक बयान में कहा कि 96 लोगों को ले जा रहा विमान हवाईपट्टी पर उतरने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
फिलीपींस की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि विमान में सवार अधिकतर यात्रियों में पैदल सेना डिवीजन प्रशिक्षण इकाई के नए सैनिक सवार थे। दुर्घटना में क्षेत्र के दो नागरिक भी मारे गए है।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक ने एक बयान में कहा, “सुलु में हुई सी-130 दुर्घटना से हमें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा, “बचाव के प्रयास जारी हैं और हम यात्रियों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करते हैं।”
इससे पहले पश्चिमी मिंडानाओ कमान ने बताया था कि बरंगे बांगकल में हुई दुर्घटना में विमान में 96 लोग सवार थे उनमे से 50 को बचा लिया गया है। लेकिन वे घायल हो गए है। 29 शवों को निकाल गया है और अभी भी 17 लोग लापता है।
फिलीपींस की वायु सेना के दस्तावेजों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान हाल ही में अमेरिकी सेना से खरीदा गया सेकेंड हैंड सी-130 हरक्यूलिस था।


