आंधी-तूफान से यूपी में 45 की मौत, सीएम योगी ने प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
बुधवार को आंधी-तूफान का कहर ऐसा रहा कि लोगो ने अपना जानें गवा दीं

नई दिल्ली। बुधवार को आंधी-तूफान का कहर ऐसा रहा कि लोगो ने अपना जानें गवा दीं। इस आंधी-तूफान में यूपी में काफी नुकसान पहुंचा है। यहां तूफान के वजह से 40 से 50 लोगों की मौत हुई है।
Sanjay Kumar, State Revenue and Relief Commissioner says, '40 to 50 people have been killed after a dust storm hit Uttar Pradesh yesterday. Agra most affected district. Reliefs will be given to the affected within 24 hours.' pic.twitter.com/FlCRcujy9X
— ANI UP (@ANINewsUP) May 3, 2018
भारी नुकसान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान और बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
संबंधित जिलों के अधिकारी नुक़सान का आकलन करते हुए प्रभावितों को अविलंब मुआवज़ा प्रदान करें। राहत कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 3, 2018
योगी ने आज यहां कहा कि जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में आंधी-तूफान और बारिश से हुये नुकसान का आंकलन कर शीघ्र शासन को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिलों के अधिकारी आंधी तूफान से प्रभावित लोगों को अविलम्ब मुआवजा प्रदान करें। राहत कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायगी।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने जिलाधिकारियों को आंधी-तूफ़ान और बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 3, 2018
गौरतलब है कि कल रात प्रदेश में आंधी -तूफान के कहर से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा तथा इससे फसल को काफी नुकसान होने की सूचना मिल रही है। सहारनपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार मण्डल में कल शाम आये आंधी-तूफान से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये और फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
मंडल में शाम करीब साढ़े चार बजे जबरदस्त आंधी-तूफान के साथ बारिश आने से लोग अपने घरो में दुबकने को मजबूर हो गये। आंधी एवं बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगभग आंधे घंटे तक आंधी तूफान ने शहर में जमकर तबाही मचाई।
कई स्थानों पर विशालकाय पेड़ उखड़ गए और टीन शेड, होर्डिग कागज की तरह उड़कर दूर जा गिरे। आंधी के समय अचानक अंधकार छा गया और रात जैसा नजारा हो गया। आंधी में पेड़ उखड़ने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसके अलावा सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित रहा।
आंधी के कारण मुजफ्फरनगर, देवबंद, बडगांव, नानौता आदि क्षेत्रो में कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए। आंधी-तूफान के बाद आई तेज बारिश के कारण व्यापारियों ने भी अपनी दुकाने समय से पहले बंद कर दी। आंधी और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। आंधी के कारण आम की फसल पर बुरा असर पडा है। इसके अलावा सब्जियों की फसल चौपट हो गई।
राजधानी लखनऊ में कल रात एक बजे आधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। राजधानी के आसपास क्षेत्र के कई स्थानों पर पेड़ उखड़ने तथा फसल को भारी नुकसान होने की सूचना मिल रही है।


