अलवर में कोरोना के 445 नए मामले, 888 रिकवर
राजस्थान के अलवर जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 445 नये मामले सामने आये वहीं 888 मरीज रिकवर हुए है

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 445 नये मामले सामने आये वहीं 888 मरीज रिकवर हुए है।
शहर में ताऊते चक्रवात के खतरे को भांपते हुए अलवर प्रशासन को अचानक दूसरी तरफ पूरी ताकत लगानी पड़ रही है। असल में प्रशासन के सामने चुनौती है कि चक्रवात का ज्यादा असर होने जैसी स्थिति में भी कोरोना मरीजों का इलाज सुचारू रखना है। जिसमें सबसे बड़ी चुनौती अस्पतालों तक ऑक्सीजन बनाए रखना है। दूसरी और अलवर में कोरोना संक्रमण के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं।
चक्रवात के असर के बीच में भी प्रशासन को भिवाड़ी के बड़े ऑक्सीजन प्लांट आइनोक्स से लेकर दूर तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाए रखना है। चाहे चक्रवात से पेड़ गिरे या रास्ते अवरुद्ध हों। बिजली सुचारू रखने के लिए प्रशासन लगातार विद्युत निगम के अधिकारियों के सम्पर्क में हैं। असल में इस प्लांट से राजस्थान को 100 केएल से अधिक ऑक्सीजन एक दिन में मिलती है। कई अन्य राज्यों में भी जाती है।


