पशुपालन से आय बढाने के लिए 440 कराेड रुपये जारी
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने पशुपालन से किसानों की आय बढाने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को पहली किश्त के रुप में 440 करोड़ रुपये जारी किए

नई दिल्ली। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने पशुपालन से किसानों की आय बढाने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को पहली किश्त के रुप में 440 करोड़ रुपये जारी किए ।
श्री सिंह ने यहां नाबार्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डेयरी प्रसंस्करण एवं आधारभूत संरचना विकास कोष से यह राशि जारी की। नाबार्ड द्वारा गठित यह कोष 10881 करोड़ रुपये का है । इससे 50 हजार गांवों 95 लाख किसानों को फायदा होगा । इससे कुशल ,अर्द्ध कुशल और अकुशल लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार के अवसर मिलेंगे ।
इससे प्रतिदिन 126 लाख लीटर दुग्ध प्रसंस्करण की अतिरिक्त क्षमता बढेगी । इसके साथ ही प्रतिदिन 210 टन दूध पाउडर बनाने और 140 लाख लीटर दूध शीतकरण की क्षमता का विस्तार होगा । इस योजना के तहत दूध सहकारी समितियों को 8004 वित्तीय मदद दी जा सकेगी । अब तक कर्नाटक , पंजाब और हरियाणा में 1148.61 करोड़ रुपये की लागत से 15 उप योजना स्वीकृत की गयी है ।
श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने विश्व बैंक की सहायता वाली राष्ट्रीय डेयरी योजना फेज एक को राज्य सरकारों की दूध सहकारी संगठनों के माध्यम से लागू किया है । कुल 18 राज्यों में इस योजना को लागू किया गया है । कृषि मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 10 सीमेन केन्द्रों की पहचान की गयी है जहां सेक्स साटेड सीमेन तैयार किया जायेगा ।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय गोकुल मीशन के तहत इस वर्ष मार्च तक 29 राज्यों के लिए 1600 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है और 686 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं । इसके तहत 20 गोकुल ग्राम भी स्थापित किये गये हैं ।


