खुले में सोने से पिछले छह दिनों में 44 लोगों की मौत
दिल्ली की सड़कों पर खुले में सोने से 44 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इसका खुलासा दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में किया है

नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर खुले में सोने से 44 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इसका खुलासा दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली की सड़कों पर खुले में सोने से पिछले 6 दिनों में 44 लोगों की मौत हो गई है। खुले में सोने से हुई एक एक मौत का डिटेल रिकॉर्ड पुलिस रिकार्ड्स से निकलवाया हैं। 4 साल और 2 साल के बच्चे भी मृतकों में शामिल। केजरीवाल का झूठ अब जानलेवा हो चुका हैं। कपिल ने ट्वीट के साथ सेंटर फॉर होलिस्टि डेवलेपमेंट (सीएचडी)संस्था के आंकड़ों को जारी किया है। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े भारत सरकार के गृह मंत्रालय में जमा पुलिस रिकार्डस के आंकड़े हैं।
सेंटर फॉर होलिस्टि डेवलेपमेंट (सीएचडी)संस्था के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार अलेडिया के द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, 1 जनवरी को खुले में सोने से दिल्ली के अलग-अगल स्थानों पर 10 मौते हुई हैं। 2 जनवरी को 7 मौते, 3 जनवरी को 4 मौते, 4 जनवरी को सबसे अधिक 11 मौते हुई। वहीं, 5 जनवरी और 6 जनवरी को 6-6 मौतें हुईं। इन मौतों में दो मासूमों की मौत भी शामिल है, जिसमें एक की उम्र 4 साल है, जबकि दूसरे की उम्र 2 साल है।


