Begin typing your search above and press return to search.
43 साल के हुए हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो
हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो के 43वें जन्मदिन पर शामिल होने वालों की सूची में बड़े मूवी स्टार्स से लेकर शीर्ष संगीतकार और गायक शामिल हुए

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो के 43वें जन्मदिन पर शामिल होने वालों की सूची में बड़े मूवी स्टार्स से लेकर शीर्ष संगीतकार और गायक शामिल हुए। वेबसाइट ईऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, शनिवार को हुई इस पार्टी में टिंसलटाउन की कई नामचीन हस्तियां पहुंची। इसमें डीजे जेमी फॉक्स, क्वेंटिन टारेनटिनो भी शामिल थे।
अभिनेता रॉबर्ट पैट्टिनसन और गायक द वीकेंड भी पार्टी में पहुंचे।
सूत्र के मुताबिक, पैट्टिनसन पार्टी में अकेले ही पहुंचे और रात लगभग 1.30 बजे उबर से अकेले ही लौट गए। गायक रॉबिन थिके उनकी गर्भवती प्रेमिका अप्रैल लव गेरी, निर्देशक एलेजेंड्रो गोंजालविज भी रातभर पार्टी में मस्ती करते रहे।
सूत्र ने बताया कि गायिका केटी पेरी और गायक एडम लेविन ने भी पार्टी में जमकर मस्ती की।
Next Story


