एचआईवी संक्रमित 4367 लोगों को नि:शुल्क सिटी बस पास
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा प्रदेश के चार हजार 367 एचआईवी एड्स संक्रमित लोगों को नि:शुल्क सिटी बस पास प्रदान की गई है
रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा प्रदेश के चार हजार 367 एचआईवी एड्स संक्रमित लोगों को नि:शुल्क सिटी बस पास प्रदान की गई है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के सहयोगी को भी जो पीड़ित व्यक्ति को एचआईवी एड्स जांच एवं परामर्श केन्द्र तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क बस पास का प्रावधान किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त आर प्रसन्ना ने आज यहां बताया कि प्रदेश में अब तक चार हजार 367 लोगों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस योजना में एचआईवी संक्रमित व्यक्ति एआरटी केन्द्र में दवा प्राप्त करने और सीडी-4 जांच के लिए अपने गृह स्थल से समीप स्थित जांच एवं परामर्श केन्द्र तक आने के लिए नि:शुल्क बस यात्रा सेवा प्रदान की जा रही है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्र (आईसीटीसी) से एचआईवी संक्रमित रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद एआरटी केन्द्र में पंजीयन के समय आवेदन फार्म भरकर जमा किया जाना है। इसके बाद एआरटी के द्वारा नि:शुल्क बस सेवा परिचय-पत्र प्रदान किया जाता है।


