4350.11 करोड़ से होगा शहर का विकास
शहर में विकास के लिए नोएडा प्राधिकरण की 194वीं बोर्ड बैठक में कुल 4350.11 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है

नोएडा। शहर में विकास के लिए नोएडा प्राधिकरण की 194वीं बोर्ड बैठक में कुल 4350.11 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है। इसमें शहर के मेंटीनेंस के साथ कई नए प्रोजेक्टों को हरी झंडी मिली है।
शुरू में प्राधिकरण ने करीब 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि को खर्च करने की प्लानिंग की थी। लेकिन उच्च अधिकारियों की माथपच्ची के बाद 4350.11 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। दरसअल, 2017-18 में 8070 करोड़ का बजट रखा गया था। लेकिन कार्यों की धीमी गति के कारण इसक सिर्फ 40 प्रतिशत धन यानि 3500 करोड़ रुपए खर्च हो पाया। प्राधिकरण ने 2017-18 में सिर्फ 3500 करोड़ रुपए ही खर्च कर सकी।
जिसकी वजह से एक बड़ी धनराशि वापस चली गई। इस वजह से इस बार का बजट पहले 5000 करोड़ रुपए होना था। लेकिन चेयरमैन ने लंबी मंत्रणा के बाद इसमे कटौती करते हुए बोर्ड के समाने 4300 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया।
गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता चेयरमैन आलोक टंडन ने की। बजट का प्रारूक वित्त नियंत्रण मनमहोन मिश्रा ने तैयार किया। सारे वर्क सर्किल अधिकारियों से इस मसले पर करीब 15 दिन पहले ही बजट की रूपरेखा तैयार करने को निर्देश दिए गए थे।
बजट में शहरी विकास यातायात के अलावा अनुरक्षण कार्यों पर ज्यादा जोर दिया गया। जिला अस्पताल के रखरखाव पर दोबरा प्राधिकरण के कार्यों के लिए प्रावधान हो गए है। जबकि दोनों सरकारी स्कूलों को भी बजट में जगह दी गई है। प्राधिकरण का मानना है कि इस साल का बजट थोड़ा खींच कर बनाया गया है। बताते चले कि सत्ता परिवर्तन के बाद फिजूल खर्ची पर रोक लगाने के निर्देश शासन से पहले ही मिल चुके थे। लिहाजा बजट में उतना ही दिया गया। जितना प्रयोग इस वित्तीय वर्ष में किया जा सके।


