मध्यप्रदेश में कोरोना के 43 नए मामले, 8 की मृत्यु
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य भर में जांचे गये 74340 कोरोना सैम्पलों में से 43 लोग कोरोना संक्रमित मिले है

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले आए। वहीं इस महामारी से 08 लोगों की जान चली गई।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य भर में जांचे गये 74340 कोरोना सैम्पलों में से 43 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इस महामारी के चलते 08 लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें से सागर में 02, विदिशा में में 01, राजगढ़ में 01, शाजापुर में 02 और बैतूल में 02 लोगों की मौत हो गयी।
राज्य के कुल 52 जिलों में से 35 जिलों में शून्य प्रकरण दर्ज किए गए। इन जिलों में एक भी नया प्रकरण नहीं मिला।
प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के प्रकरण प्रतिदिन 05 तक रह गए थे, आज 12 नए प्रकरण आए हैं। जिले में लगभग 10 हजार टैस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल जिले में प्रतिदिन प्रकरण 05 तक रह गए थे, वे 30 जून को बढ़कर 10 हो गए थे, आज 06 आए हैं। चार जिलों इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं बैतूल, जहां थोड़े प्रकरण बढ़े हैं।
प्रदेश में अब तक 7 लाख 89 हजार 8 सौ 87 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं, हालांकि इसमें से 7 लाख 80 हजार 3 सौ 84 लोग कोरोना संक्रमण को परास्त कर घर जा चुके है। वर्तमान में 514 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से अब तक प्रदेश भर में 8989 लोगों की मृत्यु हुयी है। वर्तमान में सबसे अधिक 106 सक्रिय मामले भोपाल में हैं। इसके बाद इंदौर जिले में इनकी संख्या 104 है।


