यूपी में 42473 मुकदमाें का निपटारा किया गया
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कल 42473 मुकदमाें का निपटारा किया गया।

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कल 42473 मुकदमाें का निपटारा किया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया की लोक अदालत के दौरान 29835 राजस्व विभाग से संबंधित मुकदमों के अलावा 11014 आपराधिक मुकदमों का भी निपटारा किया गया।
सूत्रों ने बताया कि लोक अदालत के दौरान 52.83 लाख रूपए का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया जबकि 60.51 लाख रुपए मोटर दुर्घटना के पीड़ित पक्षों को प्रतिकार के तौर पर दिलाएं गए।
उन्होंने बताया की लोक अदालत के दौरान जिला जज राजेंद्र कुमार ने 12 मुकदमों का निस्तारण किया जबकि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय चौधरी ने 736 मुकदमों का निपटारा किया। लोक अदालत में राजस्व, दीवानी, फौजदारी और चकबंदी सहित बैंकों से संबंधित मामलों का भी निपटारा किया गया।


