बागपत पुलिस को 33 अपराधी गिरोह के 42 लापता सदस्यों की तलाश
उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस को जिले में 33 अपराधी गिरोह के 42 लापता सदस्यों की तलाश हैं
बागपत। उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस को जिले में 33 अपराधी गिरोह के 42 लापता सदस्यों की तलाश हैं। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने आज यहां बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये जिले में अपराधी गिरोहों की सक्रियता का ब्यौरा इकट्ठा कराया गया है।
जिले में 33 अपराधी गिरोह सक्रिय हैं जिसमें कुल 194 सदस्य हैं। गिरोह के 63 सदस्य जेल में बंद है जबकि 89 बाहर हैं। बाहर रहने वालों में 42 अपराधी लापता हैं। हाल ही में गिरोह के लापता सदस्यों के बारे में ब्यौरा तैयार कराने के निर्देश दिए थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
उन्होंने बताया कि बागपत में हत्या के सात , डकैती के चार, लूट व चोरी के दस, वाहन लूट एवं चोरी के नौ और अन्य तीन अन्य समेत 33 अपरारधिक मामले दर्ज किए गए है। राय ने बताया कि लापता व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश बागपत, बडौत, रमाला, चांदीनगर, दोघट, खेकडा, सिंघावली अहीर, बालैनी पुलिस को दिए गये हैं।
इन गिरोह के सरगनाओ में धर्मेद्र, ज्ञानेंद्र, प्रदीप कुमार, सल्लू, वासू, जितेंद्र, रोबिन बली, राहुल, रवि, जयवीर, हप्पू, सचिन, मेहरबान समेत 33, तीन गिरोह अन्तर्राज्यीय जबकि तीन गिरोह अन्तर्जनपदीय शामिल हैं।


