पश्चिम बंगाल में भाजपा के संपर्क में 41 विधायक : विजयवर्गीय
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल के 41 विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने का दावा किया है

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल के 41 विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने का दावा किया है। साथ ही कहा है कि दीदी की पतंग कटने वाली है। मकर संक्रांति के मौके पर इंदौर पहुंचे विजयवर्गीय ने पतंगबाजी की और गिल्ली डंडा भी खेला। इस मौके पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "मेरे पास लगभग 41 विधायकों की सूची है। वे हमारे संपर्क में हैं। वे बीजेपी में आना चाहते हैं।"
विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी की सरकार गिरने की स्थिति का हवाला देते हुए कहा, "जो विधायक भाजपा में आना चाहते हैं, मैं उन्हें पार्टी में शामिल करूं तो बंगाल में सरकार गिर जाएगी। हम देख रहे हैं कि किसे लेना है और किसे नहीं, अगर छवि खराब है तो हम नहीं लेंगे, जिनकी छवि अच्छी है उन्हें ही लेंगे। सबको लग रहा है कि ममता बनर्जी की सरकार जा रही है और भाजपा ही सबसे बेहतर विकल्प है।"
इसके साथ ही विजयवर्गीय ने कहा, "ममता दीदी की पतंग कटने वाली है, बस हमने ढील दे रखी है। डोर खींचने की जरुरत है।"


