Begin typing your search above and press return to search.
पाकिस्तान में कोरोना के 4,062 नए मामले
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,062 नये मामले सामने आए है और इस दौरान 84 मरीजों की मौत हुई है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,062 नये मामले सामने आए है और इस दौरान 84 मरीजों की मौत हुई है।
नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के आंकड़ों के अनुसार नये मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख 94 हजार 198 हो गया है तथा बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,076,112 हो गई है।
देश में इस समय 91,589 सक्रिय मामले है जिनमें से 5,383 की हालत गंभीर बतायी गई है।
एनसीओसी के अनुसार बुधवार को महामारी से 84 लोगों की मौत हुई। देश मेें अब तक 26,497 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान का सिंध प्रांत इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है यहां सक्रमितों की संख्या 441,410 है।
Next Story


