निर्माणाधीन इमारत से गिरकर 40 वर्षीय महिला की मौत
सेक्टर-98 लोट्स बिल्डर की निर्माणाधीन इमारत से गिरकर एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई

नोएडा। सेक्टर-98 लोट्स बिल्डर की निर्माणाधीन इमारत से गिरकर एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों ने मामले में पुलिस से किसी तरह की शिकायत नहीं की है। थाना सेक्टर-39 पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है।
मूलरूप से पश्चिम बंगाल के जिला नंदीग्राम निवासी रूबीना (40) सेक्टर-98 स्थित लोट्स बिल्डर की साइट पर काम करती थी। यहीं पर वह परिवार के साथ रहती थी। रविवार को दिन में करीब तीन बजे साइट पर फिनीशिंग का काम चल रहा था, तभी आठवीं मंजिल पर वह रूबीना पीओपी का सामान सिर पर रखकर लेकर जा रही थी। इसी बीच उनका पैर फिसल गया। वह आठवीं मंजिल से सीधा धरातल पर जा गिरी। इससे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने मामले की सूचना साइट इंचार्ज को दी। तुरंत ही रूबीना को साइट इंचार्ज एंव अन्य लोगों ने सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


