वन विकास निगम के प्लांटेशन में 40 सागौन पेड़ों की कटाई
कलमीटार प्लांटेंशन में 40 सागौन पेड़ों की अवैध कटाई तस्करों ने कर दिया है

जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी नदारद, ग्रामीणों के बीच उठ रहा सवाल
रतनपुर। कलमीटार प्लांटेंशन में 40 सागौन पेड़ों की अवैध कटाई तस्करों ने कर दिया है । प्लांटेशन की ओर विभागीय अमला के द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के कारण जंगल में धड़ल्ले से सागौन पेड़ों की कटाई चल रही है। वही अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद नहीं रहते हैं जिसके कारण प्लांटेशन के अंदर पेड़ों की सुरक्षा को लेकर गांव वालों में सवाल उठ रहा है ।
नगर से 10 किलोमीटर की दूरी पर कलमीटार प्लांटेंशन स्थित है । जिसकी बीट क्रमांक 84 ए85 ए86 है इस प्लांटेशन के अंदर अधिकारी कर्मचारियों के मौजूद नहीं रहने से तस्करों ने 40 सागौन पेड़ों की अवैध कटाई कर दिया है । जिससे ग्रामीणों के बीच विभागीय अमला को लेकर लगातार सवाल उठ रहा है मगर अधिकारी कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि वन विकास निगम के रेंजर बंछोर मुख्यालय बना कर नहीं रहते हैं यह भी एक अवैध कटाई का कारण है।
मामले की जानकारी लगने पर जब नगर के मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी प्लांटेशन की सुरक्षा के लिए प्लांटेशन में मौजूद नहीं है जहां की 40 सागौन पेड़ों की अवैध कटाई कर दिया गया है जिसकी की ठुठ प्रत्यक्ष रुप से दिखाई दे रहा है जब इस मामले में बीट गार्ड से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और जब वन विकास निगम के रेंजर बंछोर के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो घंटी जाने के बाद भी उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया जिससे यह पता चलता है कि अधिकारी.कर्मचारी जंगल की सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं ।


