Top
Begin typing your search above and press return to search.

इधर कठुआ जिले से 40 किग्रा आरडीएक्स बरामद, उधर किश्तवाड़ में एक साल से आतंक फैलाने वाले 3 आतंकी पकड़े

सुरक्षाबलों ने दहशत फैलाने की आतंकियों की एक नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। उन्होंने करीब 40 किलो आरडीएक्स कठुआ जिले के बिलावर उप जिला से बरामद किया

इधर कठुआ जिले से 40 किग्रा आरडीएक्स बरामद, उधर किश्तवाड़ में एक साल से आतंक फैलाने वाले 3 आतंकी पकड़े
X

-सुरेश एस डुग्गर

जम्मू। सुरक्षाबलों ने दहशत फैलाने की आतंकियों की एक नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। उन्होंने करीब 40 किलो आरडीएक्स कठुआ जिले के बिलावर उप जिला से बरामद किया है। इसका इस्तेमाल आतंकी हमलों के लिए किया जाना था। दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ जिले से उन तीन आतंकियों को पकड़ लिया है जो एक साल से आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। वे आतंकी हमलों और हत्याओं के लिए जिम्मेदार थे।

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से 40 किलो आरडीएक्स बरामद हुआ है। ये बरामदगी कठुआ के बिलावर गांव से हुई है। पुलिस ने बरामद आरडीएक्स के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि इस आरडीएक्स के जरिए एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा सकता था।

इससे पहले सांबा और कठुआ जिले में आतंकी हमले की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया था। जानकारी के अनुसार आतंकियों की ओर से सांबा और कठुआ समेत कुछ जिलों में दहशतगर्द बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी में खास तौर पर सैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है।

दूसरी ओर किश्तवाड़ में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। इन आतंकियों ने बीते एक साल में चार बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। इनमें बीजेपी नेता की हत्या सहित कई हथियार लूट की घटनाएं हैं।

इस बात की जानकारी आईजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने कहा कि शहर और आसपास इलाकों में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी है। मिशन किश्तवाड़ के तहत सुरक्षाबलों ने 50 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव 52 वर्षीय अनिल परिहार और उनके भाई 55 वर्षीय अजीत परिहार गत वर्ष एक नवंबर को संदिग्ध आतंकवादियों ने उस समय हत्या कर दी थी जब वे रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर परिहार मोहल्ले में अपने घर की ओर पैदल जा रहे थे। पुलिस व सुरक्षाबलों ने उसी के बाद से आतंकवादियों के खिलाफ अपनी मुहित तेज कर दी थी।

बताया जा रहा है कि इसी साल जुलाई में ठाठरी (डोडा) के निकट फागसू जंगल में एक अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने पांच लाख के इनामी लश्कर आतंकी जमालदीन गुज्जर उर्फ अबु बकर को गिरफ्तार किया था।

जमालदीन सितंबर 2017 को आतंकी बना था और किश्तवाड़ में सक्रिय सात मोस्ट वांटेड आतंकियों में एक था। सूत्रों का कहना है कि वह परिहार बंधुओं और आरएसएस नेता चंद्रमोहन शर्मा की हत्या में वह भी शामिल था। उसी से पूछताछ के दौरान इन आतंकवादियों की पहचान की गई।

आइजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आतंकियों की पहचान निसार अहमद शेख, निशाद अहमद और आजाद के रूप में हुइ है। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। जल्द ही किश्तवाड़ में पनप रहे आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it