Top
Begin typing your search above and press return to search.

नशीली दवाओं के जखीरे के साथ 4 युवक गिरफ्तार

नये पुलिस अधीक्षक डी.आर.आंचला के पदभार करने के बाद पुलिस ने नशीली दवाओं के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है

नशीली दवाओं के जखीरे के साथ 4 युवक गिरफ्तार
X

सूरजपुर। नये पुलिस अधीक्षक डी.आर.आंचला के पदभार करने के बाद पुलिस ने नशीली दवाओं के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। करीब दो लाख की नशीली दवाओं के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके कब्जे से तीन बाइक भी जप्त किया गया है।यह कार्रवाई स्पेशल पुलिस टीम व थाना चंदौरा ने संयुक्त रूप से की है।

जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक डी.आर.आंचला के द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरान्त सभी थाना चौकी प्रभारियों की मिटिंग लेकर जिले में अवैध गतिविधियों एवं नशे के विरूद्ध अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिये थे। इसी परिपेक्ष्य में स्पेशल पुलिस टीम ने अपनी सक्रियता बढाई और मुखबीर की सूचना पर ग्राम सोनडीहा के अंधरूवा मोड़ के पास दबिश देकर निमार्णधीन मकान से नशीली दवाओं के जखीरा के साथ घेराबंदी कर चार युवको को पकडा,जिसमें खुशदिल पटेल उसके साथियों में सुनील कुमार गुप्ता, राजू खान,यंशवत पटेल शामिल है।

जप्त दवाईयों में रेक्सोले-टी कफ सिरप- 400 नग एल्प्रोजोलम टेबलेट 14300 नग ,स्पॉसमो कैप्सूल 474 नग ,विप्रोनारफिन इंजेक्शन 335 नग,एविल इंजेक्शन 480 नग ,सिरिंज 164 नग कुल 16298 नग नशीली दवाईयां जिसकी कुल कीमत 93119 रूपये है जिसका बाजार मूल्य करीब 2 लाख रूपये है। इनके पास से 3 मोटर सायकल जिसे नशीली दवाईयां परिवहन करने में उपयोग किया जाता रहा है उसे जप्त किया गया। चारों आरोपियों के विरूद्व थाना चंदौरा में धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गये चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर सुनील मुख्य सरगना होना पाया गया जो अपने साथी राजू के साथ गढ़वा झारखण्ड से नशीली दवाई कम दाम में खरीदकर जिला बलरामपुर के वाड्रफनगर, रामानुजगंज एवं जिला सूरजपुर के प्रतापपुर, चंदौरा, रेवटी एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र में चौगुने दाम में बेचकर लाभ कमाता था।इनसे पूछताछ पर पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है जिनके आधार पर आगे भी इस तरह की कार्यवाही करने की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक श्री आंचला ने स्पेशल पुलिस टीम व थाना चंदौरा की टीम को इस सफलता पर शाबासी दी है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी मनोज धु्रव, डीएसपी मुख्यालय निमिशा पाण्डेय, डीएसपी अजाक बी.एल.केहरी, एसडीओपी ओड़गी धु्रवेश जायसवाल एवं स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यवाही में स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, थाना चंदौरा के एसआई विरेन्द्र कंवर, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, शिवलोचन पैकरा, आरक्षक विलोन बड़ा, दिनेश ठाकुर, जगत पैंकरा, श्याम सिंह, सतेन्द्र दुबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, सीताराम पैंकरा, विकास पटेल, कृष्णकांत पाण्डेय, विकास सोनी, प्रवीण सिंह एवं इन्द्रजीत सिंह सक्रिय रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it