युवती से मारपीट कर 1.30 लाख और गहने लेकर 4 युवक फरार
सेक्टर-45 में गुरुवार देर शाम चार युवकों ने जबरन घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया
नोएडा(देशबन्धु)। सेक्टर-45 में गुरुवार देर शाम चार युवकों ने जबरन घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान पीड़ित की बेटी घर में अकेली थी। विरोध करने पर युवकों ने पीड़ित की बेटी की पिटाई कर फरार हो गए। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार ए राजू मास्टर सेक्टर-45 स्थित सदरपुर गली नं.9 में बेटी के साथ रहते हैं। वह सब्जी का व्यापार करते हैं। कुछ दिनों से बीमारी के चलते वह अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुवार देर शाम उनका बेटी घर में अकेली थी। इस दौरान चार युवक बहाने से घर में घुस गए और कहने लगे राजू ने भेजा है कुछ दस्तावेज लेना है।
उनमें से एक युवक अलमारी खोलकर सारा सामान निकालने लगा। बेटी के विरोध करने पर बाकि के युवक उससे मारपीट करने लगे। जिसके बाद चारों युवक अलमारी में रखा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 1ण्30 लाख रुपए व गहने थे। सेक्टर.39 पुलिस घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है।


