छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल गौरव नहीं गर्त का विषय : रमन सिंह
कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर डॉ रमन सिंह की पत्रकार वार्ता* 4 साल छत्तीसगढ़ की लूट के 4 साल छत्तीसगढ़ में अपराध, हत्या,लूट के 4 साल छत्तीसगढ़ की बदनामी के छत्तीसगढ़ 2003 की स्थिति में आ गया - रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार के 4 साल गौरव का नहीं गर्त का विषय है

रायपुर। कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर डॉ रमन सिंह की पत्रकार वार्ता* 4 साल छत्तीसगढ़ की लूट के 4 साल छत्तीसगढ़ में अपराध, हत्या,लूट के 4 साल छत्तीसगढ़ की बदनामी के छत्तीसगढ़ 2003 की स्थिति में आ गया - रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार के 4 साल गौरव का नहीं गर्त का विषय है आज स्थिति यह है कि हर चीज बिकाऊ है, आईपीएल के समान पुलिस और शासकीय विभाग के अधिकारी सहित कलेक्टर की बोली लग रही है - रमन सिंह सरकार ने किसानों के दीर्घकालीन कर्ज माफ नहीं किए, सिर्फ अल्पकालीन कर्ज माफ किए हैं 7 आज कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर वह हर्ष और उल्लास से बना रहे हैं, 4 साल गौरवशाली वर्ष बनाने के लिए भूमिका क्या है 4 साल लूट की घटनाओं से भरा हुआ है।
4 साल से छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में खराब हुआ है, छत्तीसगढ़ शांति का टापू हुआ करता था पूरे देश का नाम होता था 15 साल गौरवशाली थे 15 साल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया गया और शांति के साथ छत्तीसगढ़ के लोग सबको बनाते थे, 4 साल में लोग ठगा करता और मायूस महसूस कर रहा है, आम आदमी अधिकारी कर्मचारी सभी वर्गों से जो वादा किया था वह पूर्ण नहीं किया गया देश में मछली शराब और नशीले पदार्थ का गढ़ बन गया है।
छत्तीसगढ पटवारी से लेकर पुलिस अधिकारियों की पोस्ट के लिए बोली लगती है पूरे थाना बिके हुए हैं जिसे जुआ सट्टा शराब में वृद्धि हुई है नेशनल क्राइम ब्यूरो ने जो रिपोर्ट पेश की है उसमें छत्तीसगढ़ में बहुत सही कीर्तिमान स्थापित किए हैं डकैती में 5 स्थान फिरौती में देश में चौथे स्थान पर हत्या में तीसरे स्थान पर है आत्महत्या के मामले में दूसरे स्थान पर है छत्तीसगढ़, एक ही दिशा में छत्तीसगढ़ को ले जाना चाह रहे हैं वह दिख रहा है बिलासपुर में हुए महामंत्री को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया गया आदमी लोग घर से निकलने में डरा हुआ महसूस करते हैं।
19667 आत्महत्या हुई है 4 सालों में, 431 किसानों की आत्महत्या 1248 पुलिसकर्मियों ने 2017 में 104 मानव तस्करी के मामले और यह सरकार द्वारा दिवस बना रही है, जो जन घोषणा पत्र जारी किया उसमें तो 36 में से 35 बातें कर पूर्ण कर चुके हैं तो आज लोग आंदोलन क्यों कर रहे हैं, 2 साल का बोनस जो मांग कर रहा है आज 4 साल हो गया सब पूरा नहीं किया गया 7 अल्पकालीन ऋण को छोडक़र कोई भी कर्जा माफ नहीं किया गया, इस गढ़ की यह स्थिति है कि चारों तरफ अंधेरा है हमारी सरकार की तो 400000 पंप कनेक्शन दिया था आज किसानों को डेढ़ साल इंतजार करना पड़ रहा है।
पंप कनेक्शन के लिए, बिजली बिल हाफ करने की बात की गई लेकिन वह नहीं हुआ ना बिजली बिल हाफ हुआ ना ही नया कनेक्शन दिया गया, 60 साल का 75 साल के ग्रामीण आयोग के लिए किसान पेंशन वृद्धा पेंशन दिया जाएगा 60 साल को हजार रुपया 75 वर्ष के पंद्रह सौ दिया जाएगा प्रतिमा, लोगों का सपना दिखाया गया, महिलाओं और युवाओं को सबसे ज्यादा ठगा गया शराबबंदी की बात की जिसमें उनके वरिष्ठ नेता मौजूद थे गंगाजल लेकर किया गया लेकिन शराबबंदी नहीं हो पाई और यह शराब का गढ़ बन गया है ।
और अवैध तस्करी में सातवें स्थान पर है छत्तीसगढ़, शराबबंदी की बात ही नहीं क्लब दी पहली विधायक की समिति बताएंगे और उस पर अध्ययन करने जाएंगे लेकिन आज तक समिति में कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई दूसरा शराब बंदी के समय 700 दुकानों की लेकिन अब 1400 हो गई है शराब दुकान, बंद करने की बात की गई लेकिन करना के समय घर पहुंच सेवा दवाइयां उपलब्ध कराई जानी थी लेकिन शराब पहुंचाई जा रही है और शराब बिक्री में पहले स्थान पर रही छत्तीसगढ़, बोर घाट पर इतना शुरू नहीं हो सकती बिना सर्वे कराए घोषणा की और आज तक सर्वे नहीं हुआ, यह केवल चुनावी स्टंट है 7 युवाओं के लिए बड़ी बड़ी घोषणा की गई थी रोजगारी भत्ता देने की बात की गई लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ, युवा नशे की गिरफ्त में है


