Top
Begin typing your search above and press return to search.

लोकार्पण के पहले पंजीयक कार्यालय की 4 बार मरम्मत

 लोकार्पण के पहले ही 58 लाख रूपए की लागत से बने पंजीयक कार्यालय का चार बार मरम्मत हो चुका है

लोकार्पण के पहले पंजीयक कार्यालय की 4 बार मरम्मत
X

तखतपुर। लोकार्पण के पहले ही 58 लाख रूपए की लागत से बने पंजीयक कार्यालय का चार बार मरम्मत हो चुका है वहीं गुणवत्ताहीन बने भवन को हैण्ड ओव्हर लेने के लिए तात्कालिन पंजीयक ने भी इनकार कर दिया था।

लोक निर्माण विभाग की ओर से नगर के तहसील चौक मेें पंजीयक कार्यालय बनाने के लिए 58 लाख रूपए स्वीकृृत किया था। लोक निर्माण विभाग ने इस भवन को बनाने के लिए ठेकेदार को दिया था भवन के प्रांरभ से ही ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन सामाग्राी का उपयोग किया जा रहा था जिसके बार बार पंजीयक कार्यालय की ओर से लोक निर्माण विभाग को सूचना दिया गया लेकिन इस पर लोक निर्माण के अधिकारियों ने ध्यान नही दिया और परिणाम यह हुआ कि एक गुणवत्ताहीन भवन बनकर तैयार हो गया। भवन की पूर्ण होते ही जगह-जगह दरारें आ गई थी वह छज्जा भी गिरने लगा था साथ ही पूरे भवन में सीपेज की समस्या थी भवन पूर्ण होते ही पीडब्लूडी ने पंजीयक कार्यालय को हैण्डओव्हर लेने के लिए कहा लेकिन स्थिति को देखते हुए उप पंजीयक ने हैण्डओव्हर लेने से इनकार कर दिया।

अपनी फजीहत होते देख लोक निर्माण विभाग ने नव निर्मित भवन का मरम्मत कराया। मरम्मत होने के महिना बीतने के बाद फिर से दिवालों में दरारें आ गई और फर्श उखड़ने लगा फिर दोबारा मरम्मत कराया गया इसके बाद अधिग्रहण करने के लिए पंजीयक को कहा कि लेकिन भवन के घटिया निर्माण को देखते हुए दोबारा फिर से पंजीयक ने हैण्डओव्हर से इनकार कर दिया।

भवन के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी लोकार्पण नहीं होने व भवन के कभी भी भरभराकर गिर जाने से घबराए पीडब्लूडी के अधिकारीयों ने एक बार पुन: भवन का नये सिरे से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है इसके बाद भी भवन की स्थिति ठीक नहीं है कभी भी अनहोनी हो सकती है वहीं तात्कालिन कलेक्टर पी अम्बलगन की पंजीयक कार्यालय की ओर से इस भवन का निरीक्षण कराया गया था कलेक्टर ने भी तत्काल समस्या हल कर दुरूस्त करने एवं ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

इधर उधार के भवन में पंजीयक कार्यालय संचालित है जिसके कारण भारी असुविधा हो रही है पंजीयक विभाग को इस बात की खुशी थी कि स्वयं के भवन बन जाने से कार्य करने में सुविधा होगी लेकिन भवन बनने के एक साल बाद भी लोकार्पण के पहले ही चार बार भवन का मरम्मत कराया जा चुका है और यह सब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता का ही नतीजा है जो इस गुणवत्ताहीन निर्माण पर आंख मुंदे रहे।

सुधार कार्य जारी

पीडब्लूडी को भवन की स्थिति सुधारने के लिए पत्र लिखा गया था इसके बाद भवन में सुधार कार्य चल रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it